ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस अब बिहार से हावड़ा तक, 6 घंटे में पूरा होगा सफर Tourist Place In Bihar: बिहार को मिला अपना ‘लक्ष्मण झूला’, राज्य का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज तैयार Burdwan Bus Accident: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत; दर्जनों घायल Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन

जब पप्पू यादव से मिले रितलाल, बड़े भाई से कर दी पुखराज की मांग, जेल में बिताये दिनों को भी किया याद

1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Jun 2022 04:50:09 PM IST

जब पप्पू यादव से मिले रितलाल, बड़े भाई से कर दी पुखराज की मांग, जेल में बिताये दिनों को भी किया याद

- फ़ोटो

PATNA: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव और दानापुर से राजद विधायक रितलाल यादव काफी दिनों बाद मिले। पटना सिविल कोर्ट में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया और जेल में बिताये गये पुराने पल को याद किया। दोनों की दोस्ती काफी गहरी थी यह आज सिविल कोर्ट में देखने को मिला। इस दौरान रितलाल यादव ने अपने बड़े भाई पप्पू यादव से पुखराज की मांग कर दी। फिर क्या हुआ जानिए...


इस दौरान रितलाल यादव की नजर पप्पू यादव के हाथों की उंगलियों पर गयी। पप्पू यादव ने अपनी ऊंगली में पुखराज पहन रखा था साथ में मोती की भी अंगुठी थी। पुखराज को देखते ही रितलाल यादव पप्पू यादव से इसे मांगने लगे। उनके ऊंगली से पुखराज को उतारने लगे तब पप्पू यादव ने कहा कि पुखराज को छोड़ आप मोती ले लीजिए ठंडा रहिएगा। इस दौरान रितलाल यादव ने जेल में पप्पू यादव के साथ बिताये दिन को याद करते हुए कहा कि जब हम दोनों भाई जेल में थे तब रोटी, चावल और सब्जी हम ही देते थे इसके एवज में ये हमे ज्ञान देते थे। तीन-चार साल से भाई से नहीं मिले थे जो मिले हैं।


रितलाल ने पप्पू यादव से कहा कि जब इतने दिनों बाद मिले हैं तो कुछ निशानी भी दे ही दीजिए। या तो आप कुछ निशानी दिजिए नहीं तो हमसे ले लीजिए। रितलाल ने पुखराज की मांग कर दी लेकिन पप्पू यादव इसे देने के मूड में नहीं थे वे मोती लेने की बात कर रहे थे पप्पू यादव कहने लगे कि मोती पहनिएगा तब ठंडा रहिएगा। और फिर दोनों एक दूसरे को गले लगा लिए। दोनों की कितनी गहरी दोस्ती थी यह आज सिविल कोर्ट में देखने को मिला। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक साथ बैठक लिट्टी चोखा का भी आनंद लिया। इस दौरान मजाकिया लहजे में रितलाल यादव यह कहते दिखे कि पप्पू यादव हमसे मंथली रंगदारी लिया करते थे। आप सब को भी पता चल गया ना सब कोई रिकॉर्डिंग कीजिएगा और फेसबुक पर सब कोई डालिएगा। हमको पता नहीं था कि पप्पू यादव रंगदारी से लेते थे हम समझे की छोटा भाई से प्यार मोहब्बत से लेते है।


गौरतलब है कि इससे पहले पटना के सिविल कोर्ट में मोकामा का 'छोटे सरकार' कहलाने वाले अनंत सिंह और अपराध की दुनिया से सियासत में आए दानापुर के विधायक रीतलाल यादव की मुलाकात हुई थी। उस वक्त भी रितलाल यादव ने अनंत सिंह से पेशगी की तौर पर सोने की चेन मांगी थी। तब अनंत सिंह अपने गले से चेन उतारकर रीतलाल यादव को देने भी लगे थे। तब रीतलाल यादव ने कहा था कि दादा हमलोग पटना एमएलसी चुनाव जीत रहे हैं। जिस पर अनंत सिंह ने खुशी जताई और रीतलाल को अपना सोने का चेन गले से निकालकर देने लगे। इस पर रीतलाल बोले कि भैया हमको बड़का काहे, छोटका चेन ही दे दीजिए न। जिसके बाद दोनों बाहुबली नेताओं का वीडियो तेजी से वायरल हो गया था। अब पटना सिविल कोर्ट में पप्पू यादव और रितलाल यादव की मुलाकात का वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।