Top 10 Richest Person of Bihar: ये हैं बिहार के टॉप 10 सबसे अमीर बिजनेस टायकून, जानिए... कौन करता है क्या बिजनेस? Patna News: फर्जी पुलिस बनकर दंपती से 6 लाख की लूट, मुख्यालय के सामने वारदात कैमूर में भारतमाला एक्सप्रेसवे का विरोध, बिना मुआवजा दिए फसल रौंदने पर JCB के सामने लेटे किसान, कहा..पहले मुआवजा दो फिर सड़क बनाओं Bhojpur News: बड़हरा से पांच हजार तीर्थयात्रियों को अयोध्या भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने श्रद्धालुओं का जत्था किया रवाना Bhojpur News: बड़हरा से पांच हजार तीर्थयात्रियों को अयोध्या भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने श्रद्धालुओं का जत्था किया रवाना Bihar Crime News: बिहार पुलिस की कार्रवाई, यूपी-पंजाब-तेलंगाना में ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधी अरेस्ट; करोड़ों के ट्रांजेक्शन का खुलासा Bihar Crime News: बिहार पुलिस की कार्रवाई, यूपी-पंजाब-तेलंगाना में ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधी अरेस्ट; करोड़ों के ट्रांजेक्शन का खुलासा PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, गयाजी में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की तैयारियों की समीक्षा PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, गयाजी में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की तैयारियों की समीक्षा Bihar News: बिहार में बंद उद्योगों को दोबारा शुरू करने का सुनहरा मौका, बियाडा ने जारी की एमनेस्टी नीति
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 May 2023 08:45:36 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में राज्य सरकार के तरफ से अपने खर्चे पर जाति आधारित गणना करवाई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ इस गणना पर रोक लगवाने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर हाईकोर्ट को जल्द फैसला देने का निर्देश सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिया गया है। जिसके बाद मंगलवार को पूरे दिन इस मामले में मुख्य न्यायाधीश विनोद चंद्रन और न्यायाधीश मधुरेश प्रसाद की खंडपीठ में सुनवाई हुई। इसके बाद अब इस मामले में आज भी सुनवाई जारी रहेगी।
दरअसल, मंगलवार को पटना हाईकोर्ट में जाति आधारित गणना पर रोक लगाने पर दायर याचिका पर सुनवाई की गई। जिसमें राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि, यह गणना नेक नियत से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कराया जा रहा है हाई कोर्ट में सरकार का पक्ष महाधिवक्ता पीके शाही ने रखा। जबकि याचिकाकर्ता के तरफ से कहा गया कि, सरकार अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर जाति गणना के तहत लोगों का डाटा इकट्ठा कर रही है। यह नागरिकों की निजता के अधिकार का उल्लंघन है। अगर राज्य सरकार को ऐसा करने अधिकार है, तो कानून क्यों नहीं बनाया गया?
जिसके जवाब में महाधिवक्ता पी के शाही ने कहा कि, संविधान के अनुच्छेद 37 के तहत राज्य सरकार का यह संवैधानिक दायित्व है कि वह अपने नागरिकों के बारे में जानकारी प्राप्त करे, ताकि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जा सके। वहीं, याचिकाकर्ता के वकील के तरफ से जब यह सवाल किया गया कि, धर्म, जाति और आर्थिक स्थिति समेत 17 बिंदुओं पर जानकारी जुटायी जा रही, जो किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता और उसकी निजता के विपरीत है। किसी भी व्यक्ति की गोपनीयता को उजागर और सार्वजनिक करना गैरकानूनी है। जिसके जवाब में सरकार के वकील ने कहा कि, जाति से कोई भी राज्य अछूता नहीं है. जातियों की जानकारी के लिए पहले भी मुंगेरीलाल कमीशन का गठन हुआ था. मौजूदा समय में जातियों की अहमियत को कोई नकार नहीं सकता है।
वहीं, कोर्ट ने महाधिवक्ता से जानना चाहा कि, जब दोनों सदन की सहमति थी तो कानून क्यों नहीं बनाया। इस पर महाधिवक्ता ने कहा कि बगैर कानून बनाये भी राज्य सरकार को नीतिगत निर्णय के तहत गणना कराने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि यह एक सर्वे है और किसी को भी जाति बताने के लिए बाध्य नहीं किया जा रहा है। लोग अपने स्वविवेक से इस सर्वे में भाग ले रहे हैं।
आपको बताते चलें कि, बिहार में जनवरी 2023 में जातीय गणना की शुरुआत हुई थी। पहले चरण में मकानों की गिनती की गई। इसके बाद 15 अप्रैल को जाति गणना का दूसरा चरण शुरू हुआ, जिसके 15 मई तक पूरा होने के आसार हैं। दूसरे चरण में प्रगणक घर-घर जाकर लोगों से जाति के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक स्थिति से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। नीतीश सरकार भारी भरकम खर्च के साथ जातीय गणना करा रही है। अगर अदालत से इस पर रोक लगती है, तो सरकार को बड़ा झटका लग सकता है।