1st Bihar Published by: Updated Wed, 11 Mar 2020 05:05:21 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : होली की खुमारी में आईटीबीपी के जवान को ताबड़तोड़ फायरिंग की है। होली में घऱ पहुंचे ITBP जवान के हर्ष फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।
वायरल हो रहा वीडियो होली के दिन का बताया जा रहा है। जिसमें जवान हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहा है। इस वीडियो में एक साथ कई लोग बैठे हुए हैं और यहां पर एक शख्स अपने हाथ मे राइफल लिया हुआ है और हवाई फायरिंग कर रहा है।वो एक नहीं बल्कि दो-तीन राउंड फायरिंग करता है जिसे वहां बैठे कई लोग देख रहे हैं। यह वीडियो गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव का है।
फायरिंग कर रहा शख्स आइटीबीपी का जवान है। उसका नाम रवि कुमार मिश्रा है। हर्ष फायरिंग का आरोपी जवान मोतिहारी के रक्सौल में भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात है। बताया जा रहा है कि जवान ने होली की छुट्टी में घर आया था और वहीं उसने फायरिंग की है। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।