इसे आस्था कहे या अंधविश्वास? उत्तरी मंदिरी में नंदी महाराज अचानक पीने लगे दूध, साईं मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

इसे आस्था कहे या अंधविश्वास? उत्तरी मंदिरी में नंदी महाराज अचानक पीने लगे दूध, साईं मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

PATNA: सावन के पावन महीने में नंदी महाराज अचानक दूध पीने लगे। कुछ ऐसा ही चमत्कार पटना के बीचों-बीच स्थित उत्तरी मंदिरी बापू नगर इलाके में देखने को मिली। जहां शिवम साईं मंदिर में देर शाम एक श्रद्धालु दूध चढ़ाने और पूजा करने के लिए आए थे। उन्होंने देखा कि नंदी महाराज अचानक दूध पीने लगे हैं। 


फिर क्या था यह बात धीरे-धीरे आग की तरह फैल गयी और पूरे इलाके के लोगों का हुजुम मंदिर में उमड़ पड़ा। श्रद्धालु लोटा और कटोरी में गंगा जल और दूध लेकर मंदिर में पहुंचने लगे और नंदी महाराज को दूध और पानी पिलाने लगे। नंदी महाराज को गंगा जल और दूध पिलाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।


सावन के पावन महीने में जहां शिव भक्तों में गजब की आस्था दिखती है इसी बीच पटना के उत्तरी मंदिरी बापू नगर में नंदी महाराज की मूर्ति अचानक जल पीने लगी। यह चमत्कार है या फिर कुछ और लेकिन इस दौरान श्रद्धालुओं की श्रद्धा भक्ति देखते ही बन रही है। शिव भक्तों में ऐसी मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ के पावन सावन महीने में इस तरह का चमत्कार हुआ है।


यह अपने आप में चमत्कार है। लोग यह भी कहने लगे है कि इस तरह का चमत्कार बाबा की कृपा से ही संभव है। आसपास के लोगों के साथ-साथ भक्तों पर बाबा का असीम कृपा है इसलिए इस तरह का चमत्कार देखने को मिला है। इस तरह के चमत्कार की बात सुनने के साथ पूरे आसपास के मोहल्लेवासी और राहगीर सभी की भीड़ साईं मंदिर में उमड़ गई और एक-एक करके लोग नंदी महाराज को दूध और जल पिलाने लगे।


भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के सदस्य लगे हुए हैं। किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो जाए इसलिए लोग मंदिर में भीड़ लगने नहीं दे रहे हैं। जबकि इस चमत्कार को देखने के लिए लोग आतुर दिख रहे हैं। रात होने के बावजूद लोग मंदिर में अभी भी नंदी महाराज को पानी पिलाने के लिए पहुंच रहे हैं। हर-हर महादेव और जय भोलेनाथ के जयकारों से पूरा इलाका गूंज रहा है। मंदिर में नंदी महाराज को दूध पिलाने आए एक भक्त मनीष ने इसे भोले बाबा का चमत्कार बताया। मनीष कहते हैं कि इस बारे में जानकारी मिलते ही भक्तजन साईं मंदिर नंदी महाराज को दूध पिलाने के लिए पहुंच रहे हैं। भक्तों की श्रद्धाभक्ति यहां देखते ही बन रही है।