Israel-Hamas War: ‘हम जिंदा कौम हैं, जब तक हम जिंदा हैं तो दुनिया जिंदा है’ गाजा को लेकर ओवैसी ने पीएम मोदी से की ये अपील

Israel-Hamas War: ‘हम जिंदा कौम हैं, जब तक हम जिंदा हैं तो दुनिया जिंदा है’ गाजा को लेकर ओवैसी ने पीएम मोदी से की ये अपील

DESK: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ी जंग का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है। भारत में इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ इजरायल के खड़े रहने की बात कही है तो वहीं देश की अलग-अलग पार्टियां फिलिस्तीन के समर्थन में उतर गई हैं। इसी बीच AIMIM के चीफ ओवैसी ने पीएममोदी से गाजा के लोगों को सहायता पहुंचाने की अपील कर दी है।


एक जनसभा को संबोधित करते हुए हैदराबाद में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शैतान और युद्ध अपराधी बताया है। ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वे गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं। उन्होंने कहा कि भारत को गाजा के लोगों की मदद करनी चाहिए। ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि, ‘हम जिंदा कौम हैं, जब तक हम जिंदा हैं तो दुनिया जिंदा है’।


बता दें कि फिलिस्तीन के गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले के बाद वहां अब तक 2200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल ने हमास को धमकी देते हुए कहा है कि जब तक वो बंधक बनाए हुए लोगों को नहीं छोड़ेगा, तब तक गाजा पट्टी में बिजली, पानी और खाने के सामानों की आपूर्ति नहीं की जाएगी। फिलिस्तीन अथॉरिटी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से गाजा पट्टी में मानवीय कॉरिडोर खोलवाने को कहा है, ताकि लोगों तक खाना और जरूरी सामान पहुंचाया जा सके।