Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने BJP की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने किया था सस्पेंड Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने BJP की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने किया था सस्पेंड Rohini Acharya: ‘संजय और रमीज का नाम लीजिएगा तो आपको चप्पल से मारा जाएगा’, पार्टी और परिवार छोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान Rohini Acharya: ‘संजय और रमीज का नाम लीजिएगा तो आपको चप्पल से मारा जाएगा’, पार्टी और परिवार छोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान World Pathology Day: पटना में विश्व पैथोलॉजी दिवस पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, छात्र-छात्राओं ने लगाया साइंस एग्जीबिशन World Pathology Day: पटना में विश्व पैथोलॉजी दिवस पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, छात्र-छात्राओं ने लगाया साइंस एग्जीबिशन बिहार में प्रेम की मिसाल: पति की मौत के दो घंटे बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, दोनों ने एकसाथ दुनिया को कहा अलविदा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में पूरी तरह से हावी रहा परिवारवाद, कई नेताओं के रिश्तेदार जीते; कई को करना पड़ा हार का सामना Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में पूरी तरह से हावी रहा परिवारवाद, कई नेताओं के रिश्तेदार जीते; कई को करना पड़ा हार का सामना Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में इतनी महिला उम्मीदवारों ने मारी बाजी, विधानसभा में दिखेगी आधी आबादी की ताकत
1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 May 2021 07:30:43 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पूरा बिहार जब कोरोना की भीषण त्रासदी से जूझ रहा है तब बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन की दोनों बडी पार्टियों के बीच अलग किस्म का ही खेल जारी है. बुधवार के दिन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जेडीयू के कुछ नेताओं पर निशाना साधा था तो अब उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी के अध्यक्ष को जवाब दे दिया है.
कुशवाहा ने फिर दी संजय जायसवाल को नसीहत
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर के जरिये फिर से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को नसीहत दी है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा है “जनाब, अभी राजनीतिक मगजमारी नहीं, बल्कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा महामारी के खिलाफ जारी संघर्ष में अपनी ऊर्जा लगाइये.”
अपने ट्विट में उपेंद्र कुशवाहा ने किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन हर कोई समझ रहा है कि वे किसी नसीहत दे रहे हैं. दरअसल इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सूबे में लॉकडाउन को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखा था. उन्होंने बिहार में लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया था. लेकिन साथ में ये भी लिखा " मेरा नाम लेकर राजनैतिक बयानबाजी करने वाले नेताओं से भी उम्मीद है कि उन्हें जमीनी हकीकत समझ में आ रही होगी”
संजय जायसवाल ने भी किसी का नाम लिये बगैर ये टिप्पणी की थी लेकिन लोगों को समझ में आ गया कि वे किस पर निशाना साध रहे हैं. दरअसल पिछले महीने जब नीतीश सरकार ने बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाया था तो संजय जायसवाल ने उससे असहमति जतायी थी. उन्होंने कहा था कि सर्वदलीय बैठक में बीजेपी ने पूर्ण लॉकडाउन या वीकेंड लॉकडाउन की मांग की थी. नाइट कर्फ्यू से बिहार में कोई असर नहीं पडने वाला है. संजय जायसवाल के इस पोस्ट के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने राजनीति नहीं करने की नसीहत दे दी थी. संजय जायसवाल का नाम लिये बगैर जेडीयू के सांसद ललन सिंह और मंत्री संजय कुमार झा ने भी निशाना साधा था.
अब सवाल ये उठ रहा है कि बिहार जब भीषणतम त्रासदी से जूझ रहा है तो एनडीए के नेता कौन सा खेल खेल रहे हैं. सत्ता में साझीदार दोनों पार्टियों के बीच चल रही नूरा कुश्ती का असर सरकार के कामकाज पर भी पड़ना स्वाभाविक है.