ब्रेकिंग न्यूज़

गंगा रिवर फ्रंट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया दौरा, बख्तियारपुर में कटाव निरोधक कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण LSGvsDC: "भैया, चूना इतना ठीक है या और लगाऊं", बल्ले से फिर असफल हुए पंत तो फैंस ने कुछ ऐसे निकाली अपनी भड़ास बिहार पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों का तबादला और अतिरिक्त प्रभार, देखिये पूरी लिस्ट.. Road Accident: 2 बाइकों की भीषण टक्कर में 3 युवकों की मौत, एक छोटी सी लापरवाही ने उजाड़े तीन परिवार बिहार में 17 IPS अधिकारियों का तबादला एवं अतिरिक्त प्रभार, देखिये पूरी लिस्ट Bihar Crime News: चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में दो शूटर गिरफ्तार, इतने लाख में हुई थी सेटिंग हारिये ना हालात से..ONGC में बदलते शिफ्ट की नौकरी का संघर्ष और UPSC की तैयारी, पटना के तन्मय की सफलता की कहानी Bihar Crime News: दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा, परिवार के ही सदस्य ने की थी हैवानियत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 20 से अधिक लोगों की मौत की आशंका शादी से पहले खुला दूल्हे का राज, दुल्हन ने वरमाला से किया इनकार, बंधक बने बाराती

इस भीषण त्रासदी में JDU-BJP में ऐसी सियासत: उपेंद्र कुशवाहा ने संजय जायसवाल को दिया जवाब, कहा- सही काम में ऊर्जा लगाइये

1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 May 2021 07:30:43 PM IST

इस भीषण त्रासदी में JDU-BJP में ऐसी सियासत: उपेंद्र कुशवाहा ने संजय जायसवाल को दिया जवाब, कहा- सही काम में ऊर्जा लगाइये

- फ़ोटो

PATNA : पूरा बिहार जब कोरोना की भीषण त्रासदी से जूझ रहा है तब बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन की दोनों बडी पार्टियों के बीच अलग किस्म का ही खेल जारी है. बुधवार के दिन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जेडीयू के कुछ नेताओं पर निशाना साधा था तो अब उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी के अध्यक्ष को जवाब दे दिया है. 


कुशवाहा ने फिर दी संजय जायसवाल को नसीहत
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर के जरिये फिर से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को नसीहत दी है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा है “जनाब, अभी राजनीतिक मगजमारी नहीं, बल्कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा महामारी के खिलाफ जारी संघर्ष में अपनी ऊर्जा लगाइये.”


अपने ट्विट में उपेंद्र कुशवाहा ने किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन हर कोई समझ रहा है कि वे किसी नसीहत दे रहे हैं. दरअसल इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सूबे में लॉकडाउन को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखा था. उन्होंने बिहार में लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया था. लेकिन साथ में ये भी लिखा " मेरा नाम लेकर राजनैतिक बयानबाजी करने वाले नेताओं से भी उम्मीद है कि उन्हें जमीनी हकीकत समझ में आ रही होगी”


संजय जायसवाल ने भी किसी का नाम लिये बगैर ये टिप्पणी की थी लेकिन लोगों को समझ में आ गया कि वे किस पर निशाना साध रहे हैं. दरअसल पिछले महीने जब नीतीश सरकार ने बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाया था तो संजय जायसवाल ने उससे असहमति जतायी थी. उन्होंने कहा था कि सर्वदलीय बैठक में बीजेपी ने पूर्ण लॉकडाउन या वीकेंड लॉकडाउन की मांग की थी. नाइट कर्फ्यू से बिहार में कोई असर नहीं पडने वाला है. संजय जायसवाल के इस पोस्ट के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने राजनीति नहीं करने की नसीहत दे दी थी. संजय जायसवाल का नाम लिये बगैर जेडीयू के सांसद ललन सिंह और मंत्री संजय कुमार झा ने भी निशाना साधा था. 


अब सवाल ये उठ रहा है कि बिहार जब भीषणतम त्रासदी से जूझ रहा है तो एनडीए के नेता कौन सा खेल खेल रहे हैं. सत्ता में साझीदार दोनों पार्टियों के बीच चल रही नूरा कुश्ती का असर सरकार के कामकाज पर भी पड़ना स्वाभाविक है.