DESK : देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोगों के मन में अब इसका डर बैठने लगा है. लेकिन लोगों को यह समझना होगा कि हमे हारना नहीं है, हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं.
ताजा मामला दिल्ली के द्वारका का है. जहां 56 साल के एक आईआरएस अधिकारी ने खुदकुशी कर ली. आईआरएस अधिकारी की लाश कार में मिली है. बताया जाता है कि द्वारका के समती कुंज अपार्टमेंट में रहने वाले 56 साल के शिवराज सिंह डी.ओ.एम.एस आर.के पुरम में एडिशनल सी.आई.टी के पद पर तैनात थे.
शनिवार की देर शाम उनकी हालत खराब होने पर दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें कोरोना के शक के चलते सुसाइड की बात कही गई है.हालांकि पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है. वो 2006 बैच के आईआरएस आधिकारी थे.
शुरुआती जांच में उन्हें पता लगा है शिवराज की मौत एसिड पीने की वजह से हुई है, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.बताया जा रहा है कि शिवराज का करीब एक हफ्ते पहले कोरोना का टेस्ट कराया गया था जो नेगेटिव आया था. इसके बावजूद शिवराज बेहद परेशान रहते थे और उन्हें चिंता रहती थी कि कही उन्हें संक्रमण न हो जाए और उनसे फिर उनका परिवार संक्रमित न हो जाए. लेकिन पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिती साफ होगी