BIHAR POLICE : एक्शन में पुलिस महकमा, काम में लापरवाह पुलिसकर्मियों के साथ हो रहा यह काम; इस थाने के इंस्पेक्टर को मिली सजा PATNA NEWS : नशेड़ी ड्राइवर का तांडव, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार; बाल-बाल बचे तीन लोग Amul Milk Price Hike: आज से दूध हुआ महंगा, अमूल ने बढ़ाई कीमत,जानें..... Rules Change : आज से देश के अंदर हो रहे कई बड़े बदलाव, आपके जेब पर भारी पड़ेंगे ये बदलाव; पढ़िए यह खबर Caste census: तो क्या डिजिटल जनगणना करवाएगी मोदी सरकार, डेडलाइन फाइनल BIHAR TEACHER NEWS: सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल साहब को लगा झटका,अब नहीं कर सकेंगे यह काम ; ACS ने जारी किया आदेश Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक
1st Bihar Published by: Updated Fri, 01 Jan 2021 02:04:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : साल 2020 के अंतिम दिन बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासनिक स्तर के अफसरों का तबादला किया गया. 31 दिसंबर को देर रात 38 IPS और 29 IAS अफसरों को नीतीश सरकार ने इधर से उधर कर दिया. इस बार जो ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है, उसमें कई ऐसे अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं. जैसे कि पिछले 13 साल से गृह सचिव रहे सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को नीतीश सरकार ने सामान्य प्रशासन से हटा दिया है. इसके अलावा नालंदा के रहने वाले आईपीएस पति-पत्नी के ऊपर भी सरकार की मेहरबानी खूब दिखी है. एक बार फिर से आईपीएस दंपति को सरकार ने एक ही जिले में भेज दिया है. आइये जानते हैं इस ख़ास आईपीएस दंपति के जीवन से जुड़ी हुई कुछ विशेष बातें...
गुरूवार देर रात को जिन 38 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया, उसमें भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती और नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम का नाम भी शामिल है. ये दोनों अफसर फिलहाल भागलपुर जिले में ही पोस्टेड थे, जिनका तबादला फिर से एक ही जिले में कर दिया गया है. एसएसपी से आशीष भारती को रोहतास का एसपी बना दिया गया है और उनकी पत्नी स्वप्ना जी मेश्राम को इसी रोहतास जिले में महिला बटालियन और बीएमपी-2 का कमांडेंट बना दिया गया है.
2011 बैच के आईपीएस आशीष भारती मूल रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के रहने वाले हैं. आशीष नालंदा जिले के परवलपुर मई के रहने वाले हैं. इनकी शादी महाराष्ट्र की रहने वाली आईपीएस अफसर स्वप्ना जी मेश्राम से हुई है. हम आपको बता दें कि कुछ ही महीने पहले जुलाई में नीतीश सरकार ने स्वप्ना जी मेश्राम का तबादला किया था. इन्हें भागलपुर जिले में नवगछिया का एसपी बनाया गया था, जहां इनके पति पहले से ही एसएसपी के पद पर पोस्टेड थे. फर्स्ट बिहार झारखंड की ओर से ये जानकारी भी अपने पाठकों को दी गई थी. स्वप्ना जी मेश्राम पटना में ही स्पेशल ब्रांच की एसपी थी, जिनका तबादला करते हुए सरकार ने नवगछिया का एसपी बना दिया था.
आपको बता दें कि कभी मुंगेर जिले के एसपी रहे आशीष भारती का तबादला प्रमोशन के साथ भागलपुर कर दिया गया था. 2 साल पहले ही 2018 में मुंगेर पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत आशीष भारती को प्रमोशन देकर भागलपुर का वरीय पुलिस अधीक्षक बनाया गया था. वो इससे पहले मधेपुरा और मुंगेर में एसपी के पद पर रह चुके हैं. जब आशीष भारती मुंगेर में एसपी थे, तब भी इनकी पत्नी को मुंगेर के ठीक बगल वाले जिले यानी कि बांका का एसपी बनाया गया था.
हम आपको बता दें कि एसएसपी आशीष भर्ती काफी तेजतर्रार अफसर माने जाते हैं. इनकी पुलिसिया काबिंग और सूझबूझ से अपराधी घुटने टेक देते हैं. इसी सफलता को देखते हुए बिहार सरकार ने इनका तबादला भागलपुर जिले में किया था. 4 साल पहले आशीष भारती को मुंगेर जिले का एसपी बनाया गया था, जब 21 आईपीएस अफसरों का तबादला सरकार ने एकसाथ किया था.
पिछले साल अक्टूबर महीने में इस आईपीएस दंपति को लेकर एक खबर सामने आई थी. दरअसल सोशल साइट के बढ़ते चलन के बीच इन अफसरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. साइबर क्रिमिनल्स ने आशीष भारती के नाम पर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया था. इस अकाउंट से आशीष भारती की तस्वीरों के अलावा उनके पत्नी के साथ भी तस्वीरें शेयर की गई थीं. अकाउंट से व्यक्तिगत तस्वीरें शेयर कर दी गई थीं. उन्होंने मामले में एफआईआर कराए जाने की बात कही है. फर्जी अकाउंट बनाने के पीछे सूर्यमणी कुमार सिंह का नाम सामने आया है, जिसका जिक्र एसएसपी ने अपने ऑरीजिनल फेसबुक अकाउंट में किया था.