PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2020-22 के लिए इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई. कोरोना संकट के इस काल में छात्रों को परेशान होने की जरुरत नहीं है, इसके लिए ऑनलाईन फॉर्म भरे जाएंगे.
इसके लिए छात्र ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर आठ जुलाई से 17 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. जिसके लिए मंगलवार को बिहार बोर्ड ने अपडेटेड कॉलेज की लिस्ट और सीटों की संख्या जारी कर दी. जिसके अनुसार तीनों संकाय को मिलाकर 16 लाख 55 हजार 112 सीटों पर एडमिशन होगा. आर्ट्स में 7,50,012, साइंस में 6,75,400 तथा कॉमर्स में 2,28,180 सीटें हैं.
ऐसे करें अप्लाई
इंटर में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स अपने निकट के किसी वसुधा केंद्र, डीआरसीसी अथवा इंटरनेट कैफे एवं अपने मोबाइल पर इससे संबंधित मोबाइल एप डाउनलोड कर फॉर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के वक्त स्टूडेंट न्यूनतम 10 अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों का चयन कर सकते हैं.बिहार बोर्ड से ही 10वीं की परीक्षा में सफल स्टूडेंट को मात्र अपना रॉल नंबर एवं रॉल कोड, जन्म तिथि एवं जिस वर्ष उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की है, ये भरना होगा. क्योंकि उनका डाटा पहले सी ही सॉफ्टवेयर के डाटाबेस में है. वहीं दूसरे बोर्ड के स्टूडेंट को पूरी जानकारी भरनी होगी. आवेदन के लिए 300 रुपये जमा करने होंगे. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या इ-चालान से होगा. आवेदन करते समय मोबाइल नंबर तथा इ-मेल आइडी अनिवार्य रूप से देना होगा. किसी भी तरह की परेशानी होने पर बोर्ड के हेल्प डेस्क नंबर 0612-2230009 पर कॉल कर मदद ली जा सकती है.