बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 : सेंटअप एग्जाम की तारीख घोषित

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 : सेंटअप एग्जाम की तारीख घोषित

PATNA : अगले साल यानी 2022 में होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए सेंटअप परीक्षा 19 अक्टूबर से होगी। इसके लिए बिहार बोर्ड पूरा शेड्यूल जल्द ही जारी कर देगा। बोर्ड ने 19 अक्टूबर से सेंटअप परीक्षा का आयोजन करने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। बोर्ड की तरफ से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। 


2022 की इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए नियमित, स्वतंत्र और क्वालिफाइंग कोटि के विद्यार्थियों को सेंटअप की सैद्धांतिक और प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में शामिल होना है। बोर्ड द्वारा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में प्रश्न पत्र भेजा जायेगा। परीक्षा का शेड्यूल बोर्ड जल्द जारी कर देगा। 


आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने कोरोना महामारी के बीच भी इंटर और मैट्रिक के की परीक्षा का सफल आयोजन किया। ना केवल परीक्षा समय पर ले ली बल्कि रिजल्ट भी रिकॉर्ड समय में जारी कर दिया गया। एक तरफ सीबीएसई जैसे बोर्ड के छात्रों को जहां बगैर परीक्षा दिए प्रमोट कर दिया गया वहीं बिहार बोर्ड ने इस मामले में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।