PATNA : भारत में भी कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78003 हो गई है. इनमें से 26234 मरीज ठीक हुए हैं और 2549 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए कुल लोगों में से 33.63 फीसदी ठीक हुए हैं.
राज्यों में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां 25922 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 975 लोगों की मौत हुई है. 5547 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. आंध्र प्रदेश में 2137, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में 1, असम में 80, बिहार में 566 , चंडीगढ़ में 187, छत्तीसगढ़ में 59, दादर नागर हवेली में 1, दिल्ली में 7998, गोवा में 7, गुजरात में 9267, हरियाणा में 793, हिमाचल प्रदेश में 66, जम्मू-कश्मीर में 971 कोरोना पॉजिटिव हैं.
झारखंड में 173, कर्नाटक में 959, केरल में 534, लद्दाख में 43, मध्य प्रदेश में 4173, महाराष्ट्र 25922, मणिपुर में 2, मेघालय में 13, मिजोरम में 1, ओडिशा में 538 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं पुडुचेरी में 13, पंजाब में 1924, राजस्थान में 4328, तमिलनाडु में 9227, तेलंगाना में 1367, त्रिपुरा में 155, उत्तराखंड में 72, उत्तर प्रदेश में 3729 और पश्चमि बंगाल में 2290 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.