DELHI : भारत में कोरोना वायरस को लेकर ताजा अपडेट यह है कि अब तक देश में 9352 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 324 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस से लड़कर ठीक होने वाले लोगों की तादाद लगभग एक हजार पहुंच गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वह इस बात का प्रमाण है कि जल्द ही देश में पॉजिटिव केस की तादाद 10 हजार को पार कर जाएगी।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 2 हजार से ऊपर चले गए हैं। आज वहां 82 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब तक महाराष्ट्र में 150 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है तमिलनाडु में अब तक के एक 1173 मामले आ चुके हैं जिनमें आज आए 98 पॉजिटिव केस भी शामिल है।
पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस से 356 लोग पॉजिटिव हुए हैं। जबकि दिल्ली में संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 1500 के ऊपर चली गई है। अन्य राज्यों की बात करें तो राजस्थान में आज 93 नए केस सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में 52, गुजरात में 56, उत्तर प्रदेश में 75, आंध्र प्रदेश में 19, केरल में 3, जम्मू कश्मीर में 25, कर्नाटक में 15, पश्चिम बंगाल में 18, पंजाब में 6, झारखंड में 5 लद्दाख में 2 नए केस सामने आए हैं।