DESK : एलोपैथी और डॉक्टरों को लेकर विवादित बयान देने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव की मुसीबत कम नहीं हो रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ विवादों में आ चुके बाबा रामदेव को अब आईएमए ने बहस के लिए नए सिरे से चुनौती दी है। बाबा रामदेव से IMA ने मैंने पूछा है कि वे बताएं कि किन एलोपैथी अस्पतालों में इलाज के लिए पतंजलि की दवाएं दी गई।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की उत्तराखंड शाखा ने योग गुरु बाबा रामदेव को बहस के लिए चुनौती दी है। IMA का कहना है कि वह सार्वजनिक तौर पर पैनल डिस्कशन के लिए तैयार हैं लेकिन बाबा रामदेव बताएं कि किस एलोपैथी अस्पताल में उनकी संस्था पतंजलि की तरफ से तैयार दवाएं दी गई।
आपको बता दें कि एलोपैथी और डॉक्टरों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद बाबा रामदेव चौतरफा हमला झेल रहे हैं। एक नेशनल न्यूज़ चैनल के डिबेट में IMA से जुड़े डॉक्टरों ने बाबा रामदेव को खुली चुनौती दे डाली थी। उसके बाद बाबा रामदेव माफी भी मांग चुके हैं। लेकिन IMA इस मामले को लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक जा पहुंचा है।
IMA ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। IMA ने बाबा रामदेव को एक पत्र लिखा है पत्र में कहा गया है कि बाबा रामदेव पतंजलि का एक पैनल अपनी तरफ से तैयार कर लें। IMA का पैनल बहस को तैयार है। आपको याद दिला दें कि विवाद में घिरने के बाद बाबा रामदेव ने भी 25 सवालों के साथ आईएमए के सामने पलटवार किया था और अब इसी पलटवार को लेकर योग गुरु बुरी तरह से घिर गए हैं।