IGIMS में जल्द होगी जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट की व्यवस्था, 30 लाख रुपये किए गये जारी

IGIMS में जल्द होगी जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट की व्यवस्था, 30 लाख रुपये किए गये जारी

PATNA: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या देश में कुल 33 हो गयी है। इसे लेकर बिहार सरकार भी अलर्ट मोड में हैं। आईजीआईएमएस में जीनोम सैम्पल की जांच की व्यवस्था सरकार ने की है। इसे लेकर तीस लाख की राशि उपलब्ध करायी गयी है। ऐसे में अब जल्द ही IGIMS में ओमिक्रॉन की जांच शुरू की जाएगी। 


कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की जांच अब पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में शुरु होगी। पहले फंड के अभाव में यह जांच संभव नहीं थी। बजट के अभाव के जीनोम सैम्पल की जांच पर असर पड़ रहा था। 


इस समस्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सरकार के समक्ष अपनी बातें रखी थी और सरकार से फंड की मांग की थी। जिसके बाद सरकार की तरफ से जीनोम सैम्पल की जांच के लिए 30 लाख की राशि उपलब्ध करायी गयी है। इस बात की पुष्टि आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने की है।