IG के आदेश के बाद पटना के दो थानेदार हुए सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला

IG के आदेश के बाद पटना के दो थानेदार हुए सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला

PATNA : राजधानी पटना के दो थानेदारों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। राजधानी पटना के एसकेपुरी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार और ट्रैफिक थाने के थानेदार अशोक कुमार पर पटना एसएसपी ने एक्शन लिया है। यह कार्रवाई आईजी के आदेश पर किया गया है।


दरअसल, मार्च महीने में 12 तारीख को हुए एक सड़क हादसे मामले में इन दोनों के तरफ से जांच में लापरवाही बरतने के मामले में यह एक्शन लिया गया है। मृतक के पिता ने इस मामले की शिकायत आईजी से की थी जिसके बाद आईजी के आदेश के आलोक में पटना एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। जांच में अत्यधिक लापरवाही बरतने को लेकर इन दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।


बताया जा रहा है कि, मृतक के पिता सुभाष ठाकुर ने पटना के आईजी से इस बात की शिकायत की थी। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि दोनों थानों से कोई जानकारी नहीं देता और जांच भी नही कर रहे। आईजी ने इसकी जांच कराई। जांच में सामने आया कि ये दोनों इस मामले की जांच में लापरवाही बरत रहे हैं। इसके बाद आईजी के कहने पर पटना के एसएसपी ने इन दोनों थानेदारों को सस्पेंड कर दिया है।


आपको बताते चलें कि, यह मामला 12 मार्च का है। एसके पूरी थाना क्षेत्र के शिवपूरी मोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मयंक नाम के छात्र की मौत हो गई। एसके पूरी थाना की पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच के बाद ट्रैफिक थाना को दे दिया। इसके बाद मृतक छात्र के पिता ने मामला दर्ज कराया। लेकिन दोनों थानेदारों ने जांच में दिलचस्पी नहीं दिखाई।