IAS संजीव कुमार को जिलाबदर करने की मांग, वोटर्स को धमकाने का आरोप

IAS संजीव कुमार को जिलाबदर करने की मांग, वोटर्स को धमकाने का आरोप

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. दूसरे और तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से पुरजोर तैयारी की जा रही है लेकिन इस बीच राज्य के एक बड़े अधिकारी शक के घेरे में आ गए हैं. आईएएस संजीव कुमार को जिलाबदर करने की मांग हो रही है.


बिहार विधानसभा चुनावों में अब अधिकारियों के पद का दुरुपयोग का मामला सामने आया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा IAS संजीव कुमार को जिलाबदर करने की माँग कर रही है. हम ने कार्रवाई की भी मांग की है.


हम प्रवक्ता दानिश रिज़वान ने बताया कि 2012 बैच के आईएएस अफसर संजीव कुमार यादव लगातार एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए धौंस दिखा रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहें हैं.


दानिश रिज़वान ने बताया कि मुंगेर ज़िला के रहने वाले IAS संजीव कुमार ज़िले में विधानसभा चुनाव के दौरान घूम-घूमकर महागठबंधन के पक्ष में वोट माँगने का काम किया और जिनलोगों ने NDA के पक्ष में मतदान किया है, उन्हें धमकी देने का काम कर रहें हैं. 


उधर पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि संजीव कुमार को अविलंब जिलाबदर किया जाए और उनके ऊपर विशेष निगरानी रखी जाए ताकि वह चुनाव में गड़बड़ी ना कर पाएं.