1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Nov 2021 09:15:30 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से नई अधिसूचना जारी की गई है. इस आदेश के मुताबिक 2 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. आईएएस अफसर राजेश मीणा को सारण जिले का नया डीएम बनाया गया है. वहीं सारण के जिलाधिकारी रहे देओर नीलेश रामचंद्र को केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का आप्त सचिव बनाया गया है.
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, 2012 बैच के आईएएस अधिकारी और निबंधक, सहयोग समितियां, सहकारिता विभाग राजेश मीणा को सारण जिले की कमान सौंपी गई है. वहीं इस पद पर पहले से तैनात देओर नीलेश रामचंद अब केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के आप्त सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे. इस पद पर योगदान के लिए उन्हें विरमित करने की अधसूचना भी अलग से जारी कर दी गई है.

