MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए
1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 Nov 2020 07:06:17 PM IST
- फ़ोटो
HYDERABAD : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद शपथ लेने के दौरान हिन्दुस्तान बोलने से इंकार करने वाले विधायक की चर्चा हैदराबाद में हो रही है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव हो रहा है. बीजेपी ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक कर तमाम दिग्गजों को उतार दिया है. आज वहां चुनाव प्रचार करने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गये थे. योगी ने बिहार के विधायक के सहारे ओवैसी की पार्टी पर जोरदार हमला बोला.
क्या बोले योगी
हैदराबाद में आज सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओवैसी और उनकी पार्टी का असली चेहरा बिहार में उजागर हो गया है. योगी ने कहा “बिहार में ओवैसी की पार्टी AIMIM के नव निर्वाचित विधायक ने शपथ ग्रहण के दौरान हिन्दुस्तान शब्द बोलने से इंकार कर दिया था. वे हिन्दुस्तान में रहते हैं लेकिन जब हिन्दुस्तान के नाम पर शपथ लेने को कहा जाता है तो वे इंकार कर देते हैं. यही AIMIM और ओवैसी का असली चेहरा है.”
नित्यानंद राय ने भी AIMIM विधायक की चर्चा
हैदराबाद में हो रहे नगर निगम चुनाव में प्रचार करने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी पहुंचे हैं. नित्यानंद राय ने भी बिहार के विधायक अख्तरूल ईमान की चर्चा करते हुए ओवैसी की पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये लोग देश के प्रति वफादार नहीं हो सकते.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM के टिकट पर चुनाव जीतने वाले विधायक अख्तरूल ईमान ने शपथ लेने के दौरान हिन्दुस्तान शब्द बोलने से इंकार कर दिया था. अख्तरूल ईमान ने उर्दू में शपथ ली थी, जिसमें हिन्दुस्तान के संविधान के नाम पर शपथ लेना था. लेकिन उन्होंने हिन्दुस्तान बोलने से इंकार कर दिया. अख्तरूल ईमान ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
हैदराबाद में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत
दरअसल ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की कुल 150 निकाय सीटों के लिए 1 दिसंबर को मतदान होगा. पिछली बार हुए चुनाव में 99 सीटें जीतकर राज्य की सत्ताधारी टीआरएस ने मेयर पद पर कब्जा जमाया था. तब बीजेपी को सिर्फ चार और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 44 सीटें मिलीं थीं. बीजेपी ने इस दफे ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है.
अब आलम ये है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वहाँ रोड शो कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर से लेकर कई और मंत्री वहाँ प्रचार के लिए जा चुके हैं. बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी पिछले एक हफ़्ते से वहीं डेरा डाले बैठे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र यादव, जिन्होंने बिहार में बीजेपी की जीत की रणनीति तैयार की थी, उन्हें इस चुनाव की ज़िम्मेदारी दी गई है.