हाउसिंग कॉलोनी के फ्लैट को आवास बोर्ड ने खाली करने का दिया आदेश, सड़क पर उतरे गुस्साएं लोगों ने कहा-जान दे देंगे लेकिन मकान नहीं देंगे

हाउसिंग कॉलोनी के फ्लैट को आवास बोर्ड ने खाली करने का दिया आदेश, सड़क पर उतरे गुस्साएं लोगों ने कहा-जान दे देंगे लेकिन मकान नहीं देंगे

PATNA CITY: पटना सिटी के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में रह रहे लोगों को फ्लैट खाली किए जाने के आदेश जारी किया गया है। जिसका लोगों ने कड़ा विरोध जताया। आदेश के विरोध में कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इस आदेश के विरोध में सड़क पर उतरकर वे आगजनी करने लगे। गुस्साएं लोगों ने  आवास बोर्ड और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


आक्रोशित लोगों का कहना था की बीते 40 वर्षों से वे इस कॉलोनी में रहते आ रहे है। आवास बोर्ड कॉलोनी के लोगों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना कॉलोनी को खाली करा रही है। आवास बोर्ड गलत नीति अपना कर कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बेघर कर रही है। आक्रोशित लोगो की मांग है की आवास बोर्ड उचित मूल्य पर कॉलोनी के लोगों को जमीन मुहैया कराए। लोगों का यह भी कहना है की यदि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो कॉलोनी के लोग बड़ा आंदोलन करेंगे।