होटल के कमरे से 90 लाख कैश बरामद, बिहार के रहने वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 20 Sep 2024 10:23:58 PM IST

होटल के कमरे से 90 लाख कैश बरामद, बिहार के रहने वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा

- फ़ोटो

PALAMU: बड़ी खबर झारखंड के पलामू से आ रही है, जहां पुलिस ने डाल्टेनगंज स्थित एक होटल में छापेमारी कर 90 लाख रुपए कैश के साथ बिहार के रहने वाले युवक को हिरासत में लिया है। 


दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 21-22 सितंबर को होने वाली जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर नगर थाना क्षेत्र स्थित पंचमुहान चौक स्थिति होटल साईं में रेड किया, इस दौरान भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। 


पुलिस ने होटल से 90 लाख कैश बरामद किया है। इस मामले में बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले सदन यादव को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आयकर विभाग और संबंधित एजेंसियों को इसकी जानकारी दे दी है और छानबीन में जुट गई है।