होमगार्ड भर्ती : आवेदन के 11 साल बाद शुरू होगी बहाली प्रक्रिया

होमगार्ड भर्ती : आवेदन के 11 साल बाद शुरू होगी बहाली प्रक्रिया

DESK : बिहार में आवेदन जमा करने के बाद 11 साल बाद होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए होनेवाली दौड़ व अन्य शारीरिक जांच में राज्य भर के लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को पत्र भेजकर इसके लिए एनरॉलमेंट बनाने को कहा है. एडीजी (पुलिस मुख्यालय) जेएस गंगवार ने भागलपुर सहित सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है. बता दें कि वर्ष 2011 में होमगार्ड में भर्ती के लिए अंतिम विज्ञापन प्रकाशित हुआ था और उसी आधार पर लाखों युवाओं ने आवेदन किया था.


एडीजी (मुख्यालय) ने कहा है कि नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित एनरॉलमेंट अभी तक नहीं बनाने वाले जिलों के एसपी के सीआर में यह देखा जायेगा कि उन्होंने गृहरक्षकों का इनरॉलमेंट कराया है या नहीं. उन्होंने कहा है कि सिर्फ 14 जिलों ने ही गृहरक्षकों का एनरॉलमेंट कराया है. रोस्टर को लेकर जो भी संशय था उसे दूर करने के लिए गृह विभाग द्वारा जिलों के डीएम को परामर्श दिये जाने की बात उन्होंने लिखी है.


11 साल बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने से अभ्यर्थियों के मन में खुशी तो है लेकिन शरीर कितना साथ देगा, इसको लेकर सवाल उठना लाजिमी है. 11 साल पहले आवेदन करने वाले युवा अब क्या उसी जोश और क्षमता के साथ शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल हो सकेंगे ?  क्या उनका शरीर उसी तरह साथ देगा जैसा 11 साल पहले देता?  इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आवेदन देने वालों में काफी लोग ऐसे होंगे जो जीवन-यापन के लिए कोई दूसरा विकल्प तैयार कर लिए होंगे.