होली में हुड़दंग करने वाले हो जाए सावधान, उपद्रव फैलाने वालों की खैर नहीं

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Mon, 09 Mar 2020 02:53:49 PM IST

होली में हुड़दंग करने वाले हो जाए सावधान, उपद्रव फैलाने वालों की खैर नहीं

- फ़ोटो

PATNA :बिहार पुलिस मुख्यालय होली को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है। होली में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस नजर रख रही है। उपद्रव करने वालों की खैर नहीं होगी। एडीजी जितेन्द्र कुमार ने कहा कि होली पर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर ही गयी हैं और केन्द्रीय पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है। 


पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि इस बार होली के मौके पर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी पहले ही रद्द कर दी गयी है। सभी जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी। कही भी कोई उपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा तो पुलिस उस पर बड़ी कार्रवाई करेगी। हुड़दंग मचाने वालों खैर नहीं।


जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस के अलावा विशेष तौर पर अलग से भी केन्द्रीय पुलिस बल की तैनाती की गई ।पूर्व की घटनाओं को चिन्हित पर उन जगहों पर विशेष नज़र रखी जा रही है जहां पहले इस तरह का घटनाएं हुई हो।सभी सड़कों पर पुलिस गश्ती जारी रहेगी।  एडीजी ने बताया कि  बिहार में शराबबंदी है इसके मद्देनजर अगर होली के दौरान किसी ने भी कानून तोड़ने की कोशिश की तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।