1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 Mar 2020 03:50:21 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : होली के मौके पर पटना पुलिस की तरफ से विशेष चौकसी का दावा धराशाई हो गया है। पटना में होली के दिन खूनी भिड़ंत देखने को मिला है जिसमें एक युवक की जान चली गई है। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक इलाके की है जहां अपराधियों ने सिरपतपुर गांव में 22 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस युवक की हत्या अपराधियों ने की है उसका नाम अनुज है और वह सिरपतपुर गांव के नागेश्वर राय का बेटा है। अनुज की हत्या का आरोप गांव के ही गोरख राय के बेटे पर लगा है। उसके साथ अन्य अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने संपतचक ब्लॉक के पास पटना-जहानाबाद सड़क को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
पुलिस इस पूरे मामले को आपसी रंजिश बता रही है और हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गोपालपुर के थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। लेकिन इस वारदात के बाद सिरपतपुर गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।