हेमंत के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे कौन सा मिला मंत्रालय?

हेमंत के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे कौन सा मिला मंत्रालय?

RANCHI: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज विधानसभा में विश्वास मत पेश किया। सरकार के पक्ष में 45 वोट पड़े जबकि विपक्ष को शून्य वोट मिले। विश्वास मत में पास होने के बाद हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। राजभवन में चंपाई सोरेन, डॉ.रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, बैधनाथ राम सहित 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। 


हेमंत सोरेन के 11 मंत्रियों को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वही मुख्यमंत्री का पद छोड़ने वाले चंपाई सोरेन को भी हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री बनाया गया है। CM हेमंत सोरेन के पास कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, गृह (कारा सहित) विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित) तथा वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं है। इसकी अधिसूचना जारी की गयी है। 


झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन जल संसाधन और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री बनाएं गये हैं। वही रामेश्वर उरांव को 4 विभाग वित्त, योजना एवं विकास, वाणिज्य-कर विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। किस मंत्रियों को कौन सा विभाग मिला जानिए?