हथियार के साथ 2 तस्कर अरेस्ट, यूपी-बिहार के बॉर्डर पर करते थे माल सप्लाई

हथियार के साथ 2 तस्कर अरेस्ट, यूपी-बिहार के बॉर्डर पर करते थे माल सप्लाई

BAGHA :  बिहार में पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी हुई है. बगहा में पुलिस ने हथियार की तस्करी का एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने दो तस्करों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्त अपराधियों से पूछताछ कर पुलिस उनके गिरोह के बारे में पता लगा रही है.


मामला बगहा के भितहा थाना इलाके के जमुनिया गांव की है. जहां पुलिस ने हथियार की तस्करी का एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने दो तस्करों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. भितहा थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया कि इन अपराधियों के पास से देसी पिस्टल और मोबाइल भी बरामद किया है.


भितहा एसएचओ मनोरंजन चौधरी ने बताया कि गिरफ्त अपराधी पेशेवर हथियार सप्लायर हैं. ये लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर पर हथियार सप्लाई करते थे. इनके ऊपर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.


पुलिस ने मुताबिक दोनों पेशेवर अपराधी हथियार बनाने और बेचने का काम करते थे. इनकी गिरफ़्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है. गिरफ्त अपराधियों से पूछताछ कर पुलिस उनके गिरोह के बारे में पता लगा रही है.