GOPALGANJ : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है गोपालगंज से जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी हथियार के बल पर लगभग 15 लाख रुपये का सोना लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके की है. जहां धरीक्षण मोड़ के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. क्रिमिनलों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को अपना निशाना बनाया है. स्वर्ण व्यवसायी से लगभग 15 लाख रुपये की कीमत का सोना लूट लिए. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि क्रिमिनल तक़रीबन 400 ग्राम सोना और 73 हजार रुपये कैश लूटकर फरार हो गए.
पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने फौरन पुलिस को घटना की खबर दी. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस ने मामला संदिग्ध बताया है.