ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई, Mule Account गिरोह का भंडाफोड़; 7 गिरफ्तार बिहार चुनाव 2025 की पहली रैली में नीतीश कुमार बोले – अब बिहार में नहीं है डर, हर गांव तक पहुंचा विकास; लालू के समय होता था यह काम Bihar Election 2025: बिहार के चुनावी समर में मायावती की पार्टी, BSP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट Bihar Election 2025: बिहार के चुनावी समर में मायावती की पार्टी, BSP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट Bihar News: देश से विदेश तक साइबर ठगी का जाल, बिहार में NGO के खाते में आए करोड़ों रुपए; खुलासे से हड़कंप Bihar Politics : बिहार के डिप्टी सीएम की संपत्ति में बड़ा खुलासा, पत्नी निकली आगे; राइफल और रिवॉल्वर के भी शौकीन; जानिए पूरी डिटेल्स Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन के दौरान दो पार्टियों के समर्थकों के बीच भिड़ंत, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज Chhath Puja 2025: छठ पूजा में नाक से मांग तक सिंदूर क्यों लगाती हैं महिलाएं? जान लें क्या है इसका कारण Green Crackers: क्या है ग्रीन पटाखा, बाकी से क्यों है अधिक कीमत? जानें पूरी डिटेल FSSAI Act 2006 : “FSSAI ने ORS शब्द पर लगाया प्रतिबंध, केवल इन उत्पादों पर ही लगेगा यह टैग; जानिए वजह

हनुमत कथा के बाद महावीर मंदिर जाएंगे बागेश्वर धाम वाले बाबा, तैयारी में जुटा मंदिर प्रबंधन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 May 2023 05:53:18 PM IST

हनुमत कथा के बाद महावीर मंदिर जाएंगे बागेश्वर धाम वाले बाबा, तैयारी में जुटा मंदिर प्रबंधन

- फ़ोटो

PATNA: बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को पटना आ रहे हैं। जहां 17 मई तक वे नौबतपुर के तरेत पाली मठ में रहेंगे। पांच दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा। हनुमंत कथा और दिव्य दरबार में बाबा धीरेंद्र शास्त्री मौजूद रहेंगे। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की भी उम्मीद है। इस कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। 17 मई को हनुमत कथा के समापन के बाद बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना जंक्शन के पास स्थित महावीर मंदिर जाएंगे और भगवान राम और हनुमान की पूजा कर दर्शन करेंगे। महावीर मंदिर में धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर मंदिर प्रबंधन तैयारी में जुट गयी है। इस बात की जानकारी मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने दी। 


बता दें कि बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को पटना आएंगे। नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में 13 से 17 मई के बीच हनुमत कथा का आयोजन होगा। 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ में से बाबा खुद लोगों को बुलाएंगे। इसके लिए किसी तरह की पर्ची की जरूरत नहीं है। आयोजन समिति ने मीडिया के माध्यम से श्रद्धालुओं को हनुमत कथा कार्यक्रम में आमंत्रित किया हैं। पटना से लेकर नौबतपुर तक सुरक्षा की चाक चौबंध व्यवस्था रहेगी। इतने बड़े तादाद में लोग कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री को सुनने आ रहे हैं इसे लेकर वोलेन्टियर को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाएगा। 


नौबतपुर में 3 लाख स्क्वॉयर फीट में पंडाल बनाया जा रहा है।15 लाख स्कॉयर फीट में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम के दौरान लगातार भंडारा चलेगा। अंतिम दिन विभूति वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। बागेश्वर वाले बाबा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं। नेपाल,यूपी, झारखंड और बंगाल से भी लोग कथा सुनने आ रहे हैं। नोर्थ इस्ट इंडिया में बाबा का यह पहला कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का इंतजार बिहार के लोगों को बहुत दिनों से था तब जाकर अब बिहार की पर्ची निकली और बाबा धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को पटना आ रहे हैं। आयोजकों ने मीडिया के जरिये श्रद्धालुओं को इस कथा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है कहा कि जितने भी सनातन धर्मी हैं वे हनुमत कथा का लाभ उठाए। 


हनुमत कथा में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई चार्ज नहीं देना होगा। यहां सब कुछ निशुल्क है। इस आयोजन में जिला प्रशासन पूरा सहयोग कर रही है। 10 हजार स्वयंसेवक भी रहेंगे। सिविल डिफेंस के भी लोग मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में 5 लाख की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। वही हनुमंत कथा के समापन के बाद 17 मई को बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना जंक्शन के बाहर स्थिति महावीर स्थान जाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे। महावीर स्थान में धीरेंद्र शास्त्री भगवान राम और हनुमान का दर्शन करेंगे। बाबा बागेश्वर के हनुमान मंदिर में आगमन की तैयारी शुरू कर दी गयी है।