ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News : प्रदेश में अब सब्जी व्यवसायी भी नहीं हैं सुरक्षित, दिनदहाड़े इतने लाख लूटकर बदमाश फरार IT RAID : हरि लाल मिष्ठान भंडार का मालिक गिरफ्तार, IT रेड में घर से मिली महंगी विदेशी शराब Police encounter: दही गोप हत्या मामले में फरार आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़, इलाके में हड़कंप Bihar News : बीए की छात्रा से हैवानियत, हथियार दिखाकर वर्षों तक हुआ शोषण Bihar Weather: सावधान ! बिहार में आंधी बारिश ऑरेंज अलर्ट, किसानों की बढ़ी टेंशन BIHAR NEWS: हवाई यात्राओं के मामले में भी नई उड़ान भर रहा है बिहार, दो दशक में छह गुना बढ़ी विमानों की आवाजाही, 17 गुना बढ़े यात्री सीपीआई नेताओं पर थाने में प्राथमिकी दर्ज, बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने सहित कई गंभीर आरोप Bihar News: गरीबों की हाय से खत्म हो जाएगी लालू परिवार की राजनीति...नयी पीढ़ी को 2005 से पहले का बिहार के बारे में बताना जरूरी- BJP खाने में छिपकली गिरने से गर्ल्स हॉस्टल की 30 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल की घटना 16 वें वित्त आयोग से बिहार ने मांगी विशेष सहायता, केंद्रीय करों की शुद्ध आय का 50% राज्य सरकारों को आवंटित करने का आग्रह

रिलीज हुआ आदिपुरुष का नया पोस्टर, कृति सेनन बनी मां सीता तो हनुमान के रोल में दिखा ये एक्टर

रिलीज हुआ आदिपुरुष का नया पोस्टर, कृति सेनन बनी मां सीता तो हनुमान के रोल में दिखा ये एक्टर

06-Apr-2023 03:14 PM

DESK : हनुमान जयंती के मौके पर आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। डायरेक्टर ओम राउत ने सोशल मीडिया हैंडल पर हनुमान बने एक्टर देवदत्त नागे का पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को हनुमान जंयती की बधाई दी है। पोस्टर शेयर करते हुए ओम राउत ने लिखा- ‘राम के भक्त और रामकथा के प्राण, जय पवन पुत्र हनुमान। पोस्टर का तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम संस्करण भी रिलीज किया गया है। चर्चित पोस्टर में देवदत्त नागे प्रभु हनुमान के गेटअप में नजर आ रहे, वहीं बैकग्राउंड में प्रभास भी दिखाई दे रहे हैं।


वहीं, पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा- राम के भक्त और रामकथा के प्राण…जय पवनपुत्र हनुमान! 'आदिपुरुष' सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को रिलीज हो रही है।  इसे ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। इस पोस्टर को फैंस का थंप्स अप मिल रहा है। हनुमान बने देवदत्त की झलक देखने के बाद लोग जय श्री राम और हनुमान के नारे लगा रहे हैं। किसी ने लिखा- ये फिल्म का अब तक का बेस्ट पोस्टर है. दूसरे ने लिखा- जय श्री राम, जय हनुमान। 


बताया जा रहा है कि, फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास-राम, कृति सेनन-सीता और सैफ अली खान-रावण का रोल प्ले करते दिखेंगे। मूवी का टीजर सामने आया था। जिसपर खूब बवाल भी मचा। सैफ के रावण लुक को क्रिटिसाइज किया गया था। इसके साथ ही  हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया गया था. इसमें आदिपुरुष की पूरी कास्ट दिखी थी। टीजर के बाद ये पोस्टर भी विवादों में रहा। इस पोस्टर को लेकर कुछ लोगों का कहना था कि. इससे हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया गया है। तस्वीर में रामायण के सभी एक्टर्स को बगैर जनेऊ धारण किए दिखाया गया है। सीता की मांग में सिंदूर भी नहीं है।  यह उचित नहीं है। 


आपको बताते चलें कि, इस फिल्म के हीरो देवदत्त डायेक्टर ओम राउत की फिल्म तानाजी में नजर आए थे। उन्होंने फिल्म में सूर्याजी मालुसरे का रोल निभाया था। वे बॉलीवुड फिल्म सत्यमेव जयते, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा में दिखे हैं। अब पैन इंडिया फिल्म आदिपुरुष में देवदत्त हनुमान के रोल में दिखेंगे।