HAJIPUR : हाजीपुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. खाना बनाने से इनकार करने पर एक सिरफिरे पति ने गोली मारकर अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया. वारदात के बाद आरोपी पति पत्नी की डेड बॉडी को कार से लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घर पर कोई नहीं था. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
पत्नी को मारी गोली
वारदात वैशाली जिले के हाजीपुर इलाके की है. जहां बिदुपुर थाने के पकौली गांव में पत्नी का खाना बनाने से इनकार करना पति को इतना नागवार गुजरा और उसने गोली मारकर अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक पकौली गांव के रहने वाले सुजीत कुमार और उसकी पत्नी सुनीता देवी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. बीते गुरुवार को भी पति-पत्नी में विवाद हुआ था. विवाद के दौरान सुजीत ने पत्नी की पिटाई भी कर दी थी. इससे नाराज सुनीता ने शुक्रवार को खाना बनाने से इनकार कर दिया.
घरवालों ने बताई खाना नहीं बनाने की बात
पत्नी की ओर से खाना बनाने से इनकार करने की बात घरवालों से मिलते ही आगबबूला पति घर पहुंचा और उसने पत्नी को गोली मार दी. गोली की आवाज पर जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचते, इलाज के बहाने वह शव को लेकर कार से हाजीपुर की ओर भाग निकला. ग्रामीणों के अनुसार, हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग के रामदौली गांव के समीप सुजीत की नर्सिंग होम भी है.
4 साल पहले हुई थी लोव मैरिज
4 साल पहले सुजीत और विद्यापति के मऊ की सुनीता ने लव मैरिज की थी. दोनों का एक बेटा-बेटी भी है. घरवालों की वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहता था. गुरुवार को भी दोनों में विवाद हुआ था और सुजीत ने सुनीता की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. इससे नाराज सुनीता ने शुक्रवार को खाना बनाने से इनकार कर दिया था.
छानबीन में जुटी पुलिस
बिदुपुर के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला. सुनीता के मायके वालों को सूचना दी गयी है. उसका किसी नर्सिंग होम में इलाज कराया जा रहा है या फिर मौत के बाद शव को ठिकाने लगा दिया गया है, इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर और छापेमारी कर रही है.