VAISHALI: इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली से आ रही है, जहां हाजीपुर जेल शूटआउट मामले में पुलिस के एक जवान को अरेस्ट किया गया है. जांच के दौरान पुलिस ने हाजीपुर जेल शूटआउट मामले में पुलिस ने एक जवान की संलिप्तता पाई, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है. पुलिस हिरासत में लिए किए गए जवान से पूछताछ कर रही है.
खबर के मुताबिक जांच में यह बात सामने आई है कि जेल के अंदर पुलिस जवान ने ही पैसा लेकर कैदियों के बीच देशी पिस्टल पहुंचाई थी. जिसके बाद पुलिस आरोपी जवान से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि शुक्रवार की शाम हाजीपुर सोना लूट कांड के सरगना मनीष उर्फ कालिया का साथी कुख्यात अन्नू सिंह ने ही जेल में उसका मर्डर करा दिया. जेल के अंदर मर्डर से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गई थी. जिसके बाद कई सारे सवाल खड़े हुए थे. आखिर कैसे जेल के अंदर हथियार पहुंच सकता है. आखिर इस गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा है.