VAISHALI : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है वैशाली जिले से जहां हाजीपुर जेल में गोलीबारी की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि एक कैदी को अपराधियों ने जेल के अंदर ही गोली मार दी है. इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हाजीपुर सोना लूट कांड के सरगना मनीष को अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
इसको भी पढ़ें मांझी ने कहा- सुना था दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह जेल होती है, लेकिन बिहार के जेलों में भी है जंगलराज
जेल में मारी गोली
मनीष के बारे में बताया जा रहा है कि वह राजापाकड़ के तैलिया का रहने वाला था. वह बिहार से लेकर राजस्थान तक गैंग चलाता था. मनीष मानसरोवर लूटकांड का मुख्य आरोपी था. इस घटना के बाद एसडीओ और एसडीपीओ जेल के अंदर पहुंचे हुए हैं. जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा भी पहुंचे हुए हैं.
मौके पर पहुंचे SDO और DSP
मौके पर पहुंचे वरीय एसडीपीओ और एसडीओ अधकारी जेल अधीक्षक से मामले की जानकारी जूता रहे हैं. इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली और कैदियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़ा हो रहे हैं.