PATNA : हज यात्रा पर जाने वाले यात्री अपनी पहली किस्त आज से जमा कर पाएंगे। 15 फरवरी तक यात्रा की पहली किस्त जमा की जा सकेगी। पहली किस्त में 81 हजार रुपए यात्रियों को जमा करने हैं। इसके बाद दूसरी किस्त में 1 लाख 20 हजार रुपए जमा किए जाएंगे।
हज यात्रियों को दूसरी किस्त 15 मार्च तक जमा करनी होगी। यात्रा के लिए तीसरी किस्त जमा करने की घोषणा विमान टेंडर प्रक्रिया के बाद की जाएगी। हज यात्री अपनी यात्रा की किस्त हज कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी जमा कर सकते हैं। इसके अलावे भारतीय स्टेट बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भी रसीद के जरिए किस्त जमा कराई जा सकती है।
हज यात्रा के लिए आवेदन करने वाले यात्रियों को कवर नंबर जारी कर दिया गया है। इस संबंध में उनके मोबाइल पर मैसेज अलर्ट भी भेज दिया गया है। यात्रियों को कवर नंबर के आधार पर ही उनका बैंक रेफरेंस नंबर जारी होगा। इसी के जरिए उन्हें अपनी किस्त का भुगतान करना है।