DELHI : इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना ने एक बार फिर एक लड़की की जान ले ली. इस बार ये घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुआ. जहां चार दरिंदो ने मिल कर एक 19 वर्षीय महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया. इन हैवानों ने रेप करने के बाद पीड़ित की जीभ भी काट दी. इस दरिंदगी के बाद जिंदगी से जंग लड़ रही लड़की आज हार गई.
हाथरस गैंगरेप पीड़िता का इलाज पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बाद में उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया था.
रेप करने के बाद आरोपियों ने महिला की हत्या करने की कोशिश की थी जिसमे वो कामयाब नहीं हो पाए तो दरिंदो ने उसकी जीभ काट दी. इस घटना में पीड़ित बुरी तरह जख्मी हो गई थीं. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीड़ित को अलीगढ़ से दिल्ली लाया गया था.
पीड़ित का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि विक्टिम के दोनों पैर लकवाग्रस्त हो गए थे. इसके अलावा उनका एक हाथ भी आंशिक तौर पर पारालाइज्ड हो गया था. पीडिता की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए दिल्ली में दिखाने की इच्छा व्यक्त की थी, जिसके बाद गैंगरेप विक्टिम को एम्स रेफर कर दिया गया था. हालांकि, उन्हें बचाया नहीं जा सका.