ब्रेकिंग न्यूज़

Dharmendra Death: "विरासत हमेशा याद रहेगी..." पाकिस्तान से धर्मेंद्र के फैंस ने जताया शोक, पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने दी भावुक श्रद्धांजलि Bihar Home Minister : बिहार में शुरू होगा बुलडोज़र एक्शन, सम्राट का एलान: कहा – स्कूल और कॉलेज के पास रहेगी स्पेशल पुलिस टीम, जेल में बंद कैदियों को लेकर भी नया फरमान Bihar News: बिहार में यहाँ युवक की संदिग्ध मौत, बॉडी देख पुलिस का भी चकराया दिमाग Bihar tourism : पटना, राजगीर, नालंदा-वैशाली समेत इन शहरों में बनेगा फाइव स्टार होटल, पर्यटन मंत्री ने कहा - जल्द बनेगा जानकी मंदिर करप्शन किंग बने उत्पाद अधीक्षक ! एक 'सुपरिटेंडेंट' UP से पटना तक शराब सप्लाई कराते थे, SP ने खेल पकड़ा...जांच के बाद केस हुआ, विभाग ने फिर से 'फील्ड पोस्टिंग' दी और दिखावे के लिए विभागीय कार्यवाही Success Story: कौन हैं तृप्ति भट्ट? जिन्होंने 16 सरकारी नौकरी के ऑफर ठुकराया, फिर बनीं IPS अफसर, जानें सफलता की कहानी तेज रफ्तार कार ने नवादा में पुलिसकर्मी की छीन ली जिंदगी, NH-20 पर हुआ हादसा; परिवार में मातम BIHAR ROAD ACCIDENT: भभुआ–मोहनिया मार्ग पर CNG ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, सड़क किनारे पेड़ से टकराने से 3 महिला समेत 7 लोग घायल Bihar News: बिहार सरकार के युवा मंत्री को हुए बीमार, इस अस्पताल में चल रहा है इलाज Shekhpura Road Accident News : बिहार में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत; सवारी भरी ऑटो की ट्रक से टक्कर

जिम ट्रेनर की तरफ आकर्षित हो रही हैं पटना में शादीशुदा महिलाएं, पतियों को भी सचेत रहना होगा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 09 May 2022 11:57:06 AM IST

जिम ट्रेनर की तरफ आकर्षित हो रही हैं पटना में शादीशुदा महिलाएं, पतियों को भी सचेत रहना होगा

- फ़ोटो



PATNA : राजधानी पटना में जिम का ट्रेंड पिछले कुछ सालों में तेजी के साथ बढ़ा है। सबसे खास बात यह है कि अब महिलाएं भी बड़ी तादाद में जिम जाने लगी हैं,  इनमें शादीशुदा महिलाओं की संख्या भी कम नहीं हैं। जिम के इसी बढ़ते ट्रेंड के बीच कुछ नए मामले देखने को मिल रहे। दरअसल केस स्टडी से यह मालूम पड़ा है की जिम जाने वाली शादीशुदा महिलाओं में से कुछ जिम ट्रेनर्स के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। बीते साल 17 सितंबर को पटना में एक जिम ट्रेनर को गोली मारी गई थी। यह मामला एक डॉक्टर की पत्नी और जिम ट्रेनर के साथ प्रेम प्रसंग से जुड़ा था। इस मामले में डॉक्टर की पत्नी खुशबू के ऊपर ही जिम ट्रेनर विक्रम पर हमला करवाने का आरोप लगा और वो अबतक जेल में है। 


यह इकलौता मामला नहीं है पटना में अब जिम ट्रेनर के साथ एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक महीने की बात करें तो महिला हेल्पलाइन में जिम ट्रेनर के साथ अवैध संबंध को लेकर चार मामलों का खुलासा हुआ है। पति के रहते भर में जिम जाने वाली महिलाओं का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर जिम ट्रेनर के साथ ही पाया गया है। इसे लेकर हेल्पलाइन इंचार्ज प्रमिला कुमारी का कहना है कि महिलाएं जिम जाएं, लेकिन अपनी पर्सनल बातों को किसी भी पुरुष से शेयर न करें। ऐसा करने से उनका खुद का नुकसान होगा। हमारे पास आये जिम ट्रेनर से जुड़े मामलों में यह देखा गया कि महिलाओं के पति बाहर नौकरी करते हैं या उन पर ध्यान नहीं देते हैं, इसी वजह से उन्हें ट्रेनर आकर्षित कर लेते हैं। 

  

पटना के अलग–अलग इलाकों से कुछ ऐसे ही मामले सामने आए हैं। केस स्टडी से किसी की पहचान उजागर ना हो इसलिए फर्स्ट बिहार ने जगह और महिला का नाम बदल दिया है। पहला मामला कंकड़बाग का है, जहां रहने वाली सीमा के पति नेवी में हैं और उनकी दो बेटियां है। वह खुद को फिट रखने के लिए जिम जाती थी। इसी दौरान उन्हें जिम के ट्रेनर से ही प्यार हो गया। जब इसकी भनक जिम ट्रेनर की पत्नी को लगी तो उसने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले का निपटारा कर स्वीटी को उसके परिवारवालों के पास भेज दिया गया। दूसरा मामला पाटलिपुत्र कॉलोनी का है, जहां नीरजा नाम की एक लड़की ने जिम ट्रेनर के खिलाफ आवेदन दिया, जिसमें उसने जिम ट्रेनर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। जब काउंसलिंग हुई, तो पता चला कि जिम ट्रेनर और उसका अफेयर था। जब बात शादी की हुई तो ट्रेनर ने दूरी बनानी शुरू कर दी। इसके अलावा ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां जिम जाने वाली महिला का ट्रेनर के साथ संबंध पाया गया है।