लॉकडाउन के दौरान राशन के बहाने गुटखा का कर रहा था होम डिलीवरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान राशन के बहाने गुटखा का कर रहा था होम डिलीवरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

DESK :  लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ में एक अजिबोगरीब मामला सामने आया है. जहां गुटका के लत से परेशान लोगोंं ने इसका तोड़ निकाल लिया है.  उन्होंने तस्करों से संपर्क किया और राशन-सब्जी के बहाने गुटखा का भी होम डिलेवरी करवाना शुरू कर दिया है. 


एक ऐसा ही मामला रायपुर में सोमवार को सामने आया. जहां पुलिस ने रायपुर के जयस्तंभ चौक पर एक शख्स को भारी मात्रा में गुटखा के साथ गिरफ्तार किया है. दसअसर बाइक से जा रहे उस शख्स को पुलिस ने रोका तो वह डर कर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ा तो उसने राशन डिलीवरी करने की बात कही. लेकिन जब पुलिस ने  सेवाराम साहू का राशन बैग शक के आधार पर चेक किया तो उसमें जर्दा और तम्बाखू के बड़े पाउच निकले.

पूछताछ के दौरान सेवाराम साहू ने पुलिस को बताया कि गुटखा और जर्दा के लिए लोग उसे फोन करते हैं और वह घर-घर जाकर इसका सप्लाई करता है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.