SASARAM : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। होली के जश्न के बीच मातम पसर गया है। गुस्से में पागल एक पिता ने अपनी ही मासूम बेटी की पटक कर जान ले ली। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है।
जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उचितपुर गांव से ये दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पारिवारिक विवाद में निर्दोष मासूम की जान चली गयी। जान लेने वाला कोई और नहीं उसका जन्मदाता ही है। विवाद में बाद गुस्से से लाल पिता ने मासूम को ही अपना निशाना बना लिया। डेढ़ साल की मासूम को मां की गोद से छीन कर जमीन में पटक दिया। जब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ तबतक देर हो चुकी थी। मासूम ने दम तोड़ दिया था।उचितपुर के लल्ली राम का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा हैं। इसी विवाद में पति-पत्नी के बीच झगड़ा में गुस्से में आकर लल्ली राम ने अपनी ही बेटी को जमीन पर पटक दिया। जिससे गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।
बच्ची के मौत के बाद हत्यारे पिता को गांव वालों ने पकड़ लिया। लोगों ने मिलकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद होली के जश्न के बीच पूरे गांव में मातम पसर गया है। हर जुबान पर बस खूनी बाप के दरिंदगी की ही चर्चा है। इस बीच पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।