गुलनाज मामले में डिप्टी सीएम रेणु देवी ने दिए जांच के आदेश, संजय जायसवाल बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

गुलनाज मामले में डिप्टी सीएम रेणु देवी ने दिए जांच के आदेश, संजय जायसवाल बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

PATNA: वैशाली जिले में 20 वर्षीय गुलनाज को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस ने FIR में नामजद मुख्य आरोपी चन्दन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य अपराधियों की तलाश अभी जारी है. इसी बीच मामले पर बिहार की सियासत भी तेज हो गई है. लापरवाही बरतने के आरोप में एक एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है. वहीं डिप्टी सीएम रेणु देवी ने जांच के आदेश दिए हैं. 


इधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी. इसे व्यक्तिगत तौर पर अब देखा जा रहा है. मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. 


आपको बता दें कि वैशाली में छेड़खानी का विरोध करने पर 20 साल की एक युवती को गांव के दबंगों ने जिन्दा जला दिया. 30 अक्टूबर की रात देसरी थाने के रसूलपुर हबीब की गुलनाज खातून को गांव के ही कुछ लड़कों ने छेड़खानी को लेकर विवाद के बाद केरोसिन डालकर जिन्दा जला दिया था और 15 दिन बाद लड़की की मौत हो गई थी. 


गुलनाज खातून का शव जैसे ही उसके गांव पहुंचा, उसके बाद लोग प्रदर्शन करने लगे. काफी मान-मनौव्वल के बाद परिवार ने अंतिम संस्कार किया. इस पूरे मामले में परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने इस खौफनाक मामले में लापरवाही को लेकर सफाई दी और कहा कि मामले की जांच स्पेशल टीम कर रही है.


पुलिस ने 2 नवंबर को एफआईआर दर्ज किया था. इस मामले में तीन लोग नामजद हैं, जिसमें से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. साथ ही तकनीकी अनुसंधान भी जारी है. मृतका गुलनाज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी उन्हें धमका रहे हैं. साथ ही पुलिस पर इस मामले में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लग रहा है , जिसके बाद स्थानीय चांदपुरा थाने के एसएचओ को  निलंबित कर दिया गया है.