ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड

गृह मंत्रालय ने बिहार सरकार को भेजी PFI के संदिग्धों की डिटेल, फ्रीज होंगे सभी के बैंक अकाउंट

1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Nov 2022 07:38:17 PM IST

गृह मंत्रालय ने बिहार सरकार को भेजी PFI के संदिग्धों की डिटेल, फ्रीज होंगे सभी के बैंक अकाउंट

- फ़ोटो

PATNA: केंद्र सरकार ने PFI पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब इससे जुडे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने PFI से जुड़े संदिग्धों का नाम और उनके बैंक खातों की जानकारी बिहार सरकार मुख्य सचिव को भेजी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने PFI के खिलाफ UAPA एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी ने बिहार के मुख्य सचिव को कुल 7 लोगों के नाम, बैंक खाता और अन्य डिटेल्स भेजे हैं।


केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बिहार सरकार को भेजी गई सूची में चार संदिग्ध दरभंगा के रहने वाले हैं जबकि अन्य अररिया और सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर गृह विभाग की विशेष सचिव केएस अनुपम ने संबंधित जिलों के डीएम को संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बता दें कि एक ओर जहां एनआईए PFI से जुड़े मामलों की जांच कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय भी इस संगठन से जुड़े लोगों की संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही है। इन सभी खातों को सील करने के साथ खातों से हुए लेन-देन के डिटेल्स की भी जांच की जाएगी।


जिन सात लोगों की डिटेल्स केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव को भेजी हैं उसमें लखनऊ से गिरफ्तार दरभंगा के लहरियासराय थाना क्षेत्र के शेर मोहम्मद मोहल्ला निवासी नूरूद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट का खाता दरभंगा SBI शाखा में होने की बात कही गई है। जिसका खाता नंबर 397399136967 है। इसके अलावा दो खाता PFI के विधि प्रमुख के नाम से संचालित है। इसमें एक दरभंगा HDFC में खाता संख्या - 0069114000919103 और दरभंगा केनरा बैंक में खाता संख्या - 0142101027691 संचालित है। बता दें कि पीएफआइ के विधि प्रमुख नूरूद्दीन जंगी ही है। 


इन तीनों खाते के अलावा एक पीएफआई के मिथिलांचल जिलाध्यक्ष के नाम से संचालित है। जो दरभंगा SBI के सिटी शाखा में खाता संख्या- 39716488429 है। हालांकि, इसी नाम से एक खाता 0772010108046 सीतामढ़ी के घरवाड़ा में UBI संचालित है। जबकि, छठा खाता 50100047528841 पीएफआई के प्रदेश सचिव एहसान परवेज के नाम से अररिया स्थित HDFC बैंक में संचालित है। ऐहसान अररिया के जोकीहाट स्थित इस्लामटोला का निवासी है। इसके अतिरिक्त सातवां खाता 005510110007970 महबूब आलम के नाम मुंबई के बैंक आफ इंडिया के खाते में संचालित है। महबूब आलम भी दरभंगा का निवासी है। हालांकि, वह मुंबई में रहता है। जहां वह नागपारा जिला का अध्यक्ष है।


बता दें कि पटना के फुलवारीशरीफ मामले में दरभंगा के तीन आरोपितों में अब भी दो फरार चल रहे हैं। इसमें सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी पीएफआइ के प्रदेश महासचिव सनाउल्लाह उर्फ आकीब और मुस्तिकीम अब भी फरार हैं। एनआइए की टीम ने बीते 28 जुलाई को इन तीनों आरोपितों के घर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान सनाउल्लाह और लखनऊ से गिरफ्तार नूरुद्धीन जंगी के घर से कई दस्तावेज, पीएफआइ के संविधान व मोबाइल को जब्त किया गया था। इसके बाद NIA की टीम ने 8 सितंबर को मुस्तिकीम समेत लहेरियासराय के उर्दू मोहल्ला स्थित राजटोली में दानिश लॉज में भी छापेमारी की थी। इस दौरान एनआईए की टीम को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे थे।