ग्रामीण विकास विभाग में 2 महीने पहले लगी थी आग, आज भी धूप में सुखाई जा रही फाइलें

ग्रामीण विकास विभाग में 2 महीने पहले लगी थी आग, आज भी धूप में सुखाई जा रही फाइलें

PATNA : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय में आग लगे 2 महीने से ज्यादा समय बीत चूका है. आग तो बुझ गई लेकिन कार्यालय में रखे सारे कागजात ऐसे भींगे की उन्हें सुखाने के लिए आज भी अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को ड्यूटी करनी पड़ रही है. दरअसल, उन कागजातों में कुछ ऐसी महत्वपूर्ण फाइलें भी हैं, जिन्हें सुखाने के लिए हर दिन मुख्य सचिवालय के खुले मैदानों में रखा जाता है. 


बता दें कि इन भींगी फाइलों की संख्या हजारों में है. ऐसे में बीते 2 महीनों से विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हर रोज सैंकड़ों की संख्या में सचिवालय के मैदान में फाइलों को बिछाकर बैठ जाते हैं और उनके सूखने का इंतजार करते हैं. इन कर्मचारियों की ड्यूटी ही लगा दी गई है ताकि वह उन फाइलों की देखरेख कर सकें. 


गौरतलब है कि ग्रामीण विकास विभाग में 19 अक्टूबर की देर रात भीषण आग लगी थी. इस आगलगी में कई महत्वपूर्व फाइलें जलकर राख हो गई थी. विभाग ने पूरे मामले में जांच करने की बात कही थी, जिससे नुकसान और कारण का आकलन हो सकें. वहीं विपक्ष ने भी इस मामले पर नीतीश सरकार को घेरा था. विपक्ष का आरोप था कि विभाग ने काले कारनामों को छुपाने के लिए आग लगाई थी. और जांच की भी मांग की थी लेकिन 2 महीने बाद भी इसको लेकर अब तक कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है.