डाकघर के पैकेट में मिल रहे टूटे हुए तिलकुट, निराश ग्राहक शिकायत करने पहुंचे

1st Bihar Published by: Updated Mon, 04 Jan 2021 03:12:59 PM IST

डाकघर के पैकेट में मिल रहे टूटे हुए तिलकुट, निराश ग्राहक शिकायत करने पहुंचे

- फ़ोटो

PATNA  : गया के तिलकुट को डाक विभाग के द्वारा बिहार के कोने-कोने तक पहुंचाने की शुरुआत  तो कर दी गई है, लेकिन अब इसे लेकर ग्राहकों की समस्या सामने आई है. 

टिलकुट मंगवाने वाले ग्राहकों का कहना है कि पैकेट तो आकर्षक है, लेकिन पैकेट के अंदर तिलकुट टूटे हुए मिल रहे हैं. जिसके अब ग्राहकों का आकर्षण कम हो रहा है. लोग अब डाक विभाग के पास पैकेट के अंदर पॉलीथिन में अधिकतर टूटे तिलकुट की शिकायत लेकर काउंटर पर पहुंच रहे हैं. 

बता दें कि गया का तिलकुट पूरे बिहार में मशहूर है. इस साल पहली बार डाक विभाग मकर संक्रांति के लिए गया का मशहूर तिलकुट लेकर आया है. यह खबर सामने आते ही लोगों ने तिलकुट खरीदारी में दिलचस्पी दिखाई थी. अब टूटे तिलकुट मिलने से लोग परेशान है.  मुजफ्फरपुर में भी पिछले हफ्ते 2 पेटी तिलकुट का पैकेट आया और सीनियर पोस्ट मास्टर के अनुसार  3-4 दिनों में ही आधा से ज्यादा स्टॉक खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि पैकेट में तिलकुट पेटी में सुरक्षित मंगाया गया है। हो सकता किसी में टूट गया हो. लेकिन, सबमें ऐसी शिकायत नहीं है.