गोपालगंज पुलिस ने बंधन बैंक CSP लूटकांड का किया खुलासा, धर दबोचा गैंग के सरगना समेत तीन अपराधियों को

गोपालगंज पुलिस ने बंधन बैंक CSP लूटकांड का किया खुलासा, धर दबोचा गैंग के सरगना समेत तीन अपराधियों को

GOPALGANJ : गोपालगंज पुलिस ने बंधन बैंक के सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना समेत तीन अपराधियो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।


सदर इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को  तीन अज्ञात अपराधियों ने बंधन बैंक के सीएसपी संचालक को हथियार का भय दिखाकर 56 हजार रूपये, एक कैलकुलेटर ,एक पॉश मशीन ,अपाची बाईक और दो मोबाईल की लूट की थी। इस वारदात के बाद मांझा पुलिस ने छोटन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर लगातार छापेमारी कर इस कांड का उद्भेदन किया है।


सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि लूटकांड के तीन मुख्य अभियुक्तों को पुलिस ने धरम परसा बाजार से गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गयी अपाची बाईक ,02 मोबाइल और एक पॉश मशीन और एक कैलकुलेटर भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम दीपक कुमार राम, नजीबुल और देवेन्द्र कुमार है। ये सभी धरमपरसा के रहने वाले हैं।  वहीं सदर इंस्पेक्टर ने बताया कि इस लूट कांड में संलिप्त लाइनर कर्ता की पहचान कर लिया गया है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।