GOPALGANJ: बिहार में शराबंदी को और सख्ती से लागू किया जा रहा है। इसे लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम आए दिन छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है।
मुखिया वीरेंद्र प्रसाद कुछ दिन पहले ही बड़हरा पंचायत से मुखिया नवनिर्वाचित हुए थे। उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मुखिया वीरेंद्र प्रसाद के कपड़ा दुकान में शराब की बोतले रखी हुई है। उक्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने दुकान में छापेमारी कर शराब की 20 बोतलें बरामद किया है।
वही मोतिहारी में रेल पुलिस ने ट्रेन के बोगी से 95 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में मझौलिया सुगौली के बीच स्कॉट टीम ने जांच के दौरान 95 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। रेल डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि सप्तक्रांति ट्रेन में शौचालय के बगल में 2 ट्रॉली बैग रखा हुआ था। इन बैग पर आशंका होने पर जब स्कॉट टीम ने बैग की जांच की। तब बैग से 95 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। ट्रेन से शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्कर की पहचान की जा रही है।