GOPALGANJ: बिहार में शराब तस्करी के लिए तस्कर एक से एक तरीका अपना रहे हैं. एक तस्कर ने पेट पर 36 बोतल शराब को टेप से चिपकाया हुआ था. देखकर पुलिस भी चौक गई. इस तस्कर को गोपालंगज पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के कोहवा गांव से गिरफ्तार किया है.
महिलाएं छुपाई थी पर्स में शराब
शराब के तस्करी के मामले में महिलाएं भी कम नहीं है. पुरूष तस्कर के साथ दो महिलाएं भी थी. जो उसके साथ बाइक पर बैठी हुई थी. महिला की तलाशी ली गई तो दोनों के पर्स से कई बोतल शराब बरामद हुआ है. तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
यूपी से शराब लेकर आ रहे थे गोपालगंज
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर यूपी से शराब की खेप लेकर गोपालगंज के लिए आ रहे है. इसी सूचना के आधार पुलिस ने यह कार्रवाई की है. नगर थाना पुलिस ने जब एक बाइक पर दो महिलाओं और एक पुरुष को रोककर जब उनकी जांच की तो पुलिस के सामने अनोखा मामला सामने आया. जब पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर का स्वेटर निकाला तो वहा करीब तीन दर्जन विदेशी शराब छुपाकर रखा था. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है. कुल 56 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है. जो करीब 17 लीटर है. गिरफ्तार तस्करों में जितेंद्र कुमार समेत दो महिला है. जितेंद्र कुमार नगर थाना के रजोखर गांव का रहने वाला है. जबकि दोनों महिला तस्कर गोपालपुर थाना के सेमरा गांव की रहने वाली है.