GOPALGANJ: गोपालगंज में बाइक से शराब ले कर जा रहे तस्करों की शराब रोड पर गिर गयी. इसके बाद शराब की बोतलों को लूटने की होड़ मच गयी. वहां मौजूद लोग बोतल उठाकर निकल जाने की फिराक में लग गये. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये रही है कि मौके पर पहुंची पुलिस भी पीछे नहीं रही. वाकये का एक वीडियो वायरल है जिसमें साफ दिख रहा है कि दरोगा जी ने भी दारू की एक बोतल उठाकर अपनी जेब में डाल रखी है.
ये मामला गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र का है. दरअसल गोपालपुर थाना पुलिस ने गुरूवार को बनिया छापर में छापेमारी कर 25 बोतल देशी शराब बरामद की थी. इस मामले में वहां के नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद को पुलिस ने पकड़ लिया था. इसके बाद मुखिया समर्थकों ने रोड जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि पुलिस ने मुखिया को फंसाने की साजिश रची है.
शराब की लूट में पुलिस ने भी किया हाथ साफ
दरअसल मुखिया समर्थकों ने सेमरा मोड को जाम कर दिया था. जाम के बीच में ही एक बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे और आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. इस दौरान हंगामा मचा रहे लोगों ने उनकी थोड़ी जोर जबरदस्ती हुई. धक्का मुक्की में उनके पास का झोला सड़क पर गिर गया. झोले से शराब की 25 बोतल निकल कर सड़क पर गिर गयी. शराब की बोतलों को सड़क पर गिरे देख लोग हैरान हो गये.
उसके बाद शराब लूटने का सिलसिला शुरू हो गया. रोड जाम के कारण पुलिस वहां पहले से मौजूद थी लेकिन पुलिस के सामने ही लोग शराब की बोतल पर टूट पड़े. इस वाकये का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोग शराब की बोतल लूटने के लिए धक्का मुक्की कर रहे हैं. उस बीच में पुलिस का एक दरोगा भी है जिसकी जेब में शराब की एक बोतल पड़ी है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की भारी फजीहत हो रही है.
मामले की जांच के आदेश
वैसे गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सारे पहलु की जांच की जायेगी. हालांकि गोपालपुर थाना पुलिस ने कहा है कि पुलिस ने शराब ले जा रहे दो तस्करों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है, उसकी बाइक भी बरामद कर ली गयी है. सड़क पर शराब की जितनी बोतलें गिरी थी उन सबको बरामद कर लिया गया है. पुलिस वहां से भाग निकले दूसरे शराब तस्कर की भी तलाश कर रही है.