1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 03 Aug 2019 02:24:47 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: जिले के सदर अस्पताल में शनिवार की सुबह जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. प्रसूता की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. थावे थाना के बरगछिया के सुनील साह की पत्नी विधांति देवी को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार की रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात में महिला दर्द से कराहते रही, लेकिन डॉक्टर इलाज करने नहीं पहुंचे और शनिवार की सुबह प्रसूता की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि इलाज के नाम पर नर्सों ने 2500 रुपये की मांग की. पर परिजनों ने यह कह कर मना कर दिया कि सरकारी अस्पताल में पैसा नहीं लगता है. जिसके बाद नर्सों ने इलाज नहीं शुरू की प्रसूता की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन शव लेकर जाने का दबाव बनाने लगा और एक्सरे संचालक परिजनों की पिटाई करने की धमकी देने लगा. जिसके बाद परिजनों का आक्रोश बढ़ गया और शव को सदर अस्पताल के गेट पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने परिजनों को समझा कर मामला शांत करा दिया है. पुलिस ने कार्रवाई के लिए परिजनों से लिखित शिकायत मांगी है. वहीं हंगामा और उपद्रव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को सदर अस्पताल में तैनात किया गया है. वहीं सदर अस्पताल के कार्यपालक पदाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि मामले में जांच कर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट सौपी जाएगी. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. गोपालगंज से मेराज अहमद