GOPALGANJ: बिहार को गोपालगंज जिले में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। छात्रा की लाश फांसी के फंदे से लटकता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पुलिस को लोगों ने दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना कटेया थाना क्षेत्र के छोटकी अमेया गांव की है जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस छात्रा की पहचान में जुटी है। छात्रा की हत्या हुई है या फिर उसने खुद सुसाइड किया है घटना के सभी बिन्दुओं की जांच पुलिस कर रही है। घटना की खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है।