गोपालगंज में ड्राइवर का मर्डर, छानबीन में जुटी पुलिस

गोपालगंज में ड्राइवर का मर्डर, छानबीन में जुटी पुलिस

GOPALGANJ : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है गोपालगंज से जहां अपराधियों ने एक ऑटो ड्राइवर का मर्डर कर दिया है. ऑटो ड्राइवर की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात गोपालगंज जिले के नगर थाना इलाके की है. जहां एक डेड बॉडी मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान थावे थाना इलाके के कबिलासपुर के रहने वाले एक टेम्पू ड्राइवर के रूप में की है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने ऑटो ड्र्राइवर का मर्डर कर उसके शव को खजूरी चवर में फेंक दिया था.


डेड बॉडी मिलने की खबर सुनते ही फ़ौरन स्थानीय थाना की टीम मौके पर पहुंची. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.