GOPALGANJ : गोपालगंज के पासपोर्ट कार्यालय में तैनात एक दारोगा का घूस मांगते एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दारोगा जी रिश्वत मांगते साफ दिखाई दे रहे हैं.
वायरल विडियो में एक युवक से पासपोर्ट के वेरिफिकेशन के लिए एएसआई आठ सौ रुपये रिश्वत की मांग कर रहा हैं. रिश्वत मांगने वाले एएसआई की पहचान पासपोर्ट कार्यालय में तैनात कृष्णा कुमार के रुप में की है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के आदेश पर घूसखोर दारोगा को स्सपेंड कर दिया गया है.
वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक एएसआई कृष्णा कुमार से अपना पासपोर्ट का सत्यापन करने के बाद महम्मदपुर थाना में भेजने की गुहार लगा रहा है. युवक कहता है कि हम दुकानदार है, महम्मदपुर में मेरा दुकान है. लेकिन दारोग 8 सौ रुपये की डिमांड करता रहा और पैसा नहीं देने पर पटना जाकर काम कराने की बात कह रहा है. युवक एएसआई को दो सौ रुपये देने के लिए तैयार था पर एएसआई नहीं लेता है.