GOPALGANJ: बिहार में शराब माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे है। बेखौफ हो चुके माफिया अब पुलिस कर्मियों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर शराब माफिया ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक सिपाही को गोली लगी है।
दरअसल, कुचायकोट थाने की पुलिस को शराब की तस्करी की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम छापेमारी करने के लिए नेचुआ जलालपुर के एसएमदी कॉलेज के समीप पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस को देखते ही शराब माफिया और उसके लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में एक सिपाही को गोली लग गई है। सिपाही को गोली लगने के बाद शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस की टीम शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जवाबी कार्रवाई में भाग रहे एक तस्कर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घायल सिपाही एवं शराब तस्कर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी अवधेश दीक्षित सदर अस्पताल पहुंचे और हालात की जानकारी ली है।