1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Thu, 28 Jan 2021 04:08:45 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD: घूसखोर थानेदार की पब्लिक ने जमकर बीच सड़क पर पिटाई कर दी. थानेदार के खिलाफ लोगों का इतना गुस्सा था कि निगरानी की हिरासत में होने के बाद भी लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. यह घटना गोह की है.
निगरानी ने किया गिरफ्तार
केस मैनेज करने के नाम पर गोह का थानेदार घूस ले रहा था. इस दौरान ही रंगेहाथ निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि गोह थानेदार मनोज कुमार को निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया है. किसी केस को मैनेज करने के लिए 30 हजार रुपए ले रहा था. इस दौरान ही निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई की.
अपने साथ ले गई टीम
पटना से आई निगरानी की विशेष टीम ने गिरफ्तारी के बाद घूसखोर थानेदार को अपने साथ पटना लेकर चली गई है. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि वे किस मामले में घूस ले रहे थे. निगरानी की कार्रवाई के बाद औरंगाबाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बता दें कि हाल ही में औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया था. 2 महीने के अंदर औरंगाबाद जिले में निगरानी की यह दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है. जिसके बाद घूसखोर अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.